HomeSad ShayariSad Shayari In Hindi | सैड शायरी इन हिंदी

Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी इन हिंदी

Sad Shayari In Hindi :- Sad Shayari हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके माध्यम से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं जो हमारे मन में होती हैं। दुःख, अकेलापन, निराशा और अन्य भावों को अपनी शायरी के माध्यम से व्यक्त करना एक साधन है जो हमें दूसरों के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने में मदद करता है। दुखद शायरी का विषय हमेशा समस्याओं, संघर्षों और जीवन की कठिनाइयों से जुड़ा होता है। इसके माध्यम से हम अपनी कठिनाइयों से निपटने का तरीका ढूंढ सकते हैं और अपने दर्द को भी आसानी से साझा कर सकते हैं। 

दुखद शायरी के जरिए हम अपने भावों को बयान करते हुए समझाते हैं कि जीवन में दुख भी एक सामान्य तत्व है। हम जीवन में कई मुश्किलों और दर्दों से गुजरते हैं, लेकिन दुखद शायरी के माध्यम से हम अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी भावनाओं को साझा करते हुए अपने मन को सांत्वना देते हैं। इसके साथ ही, यह भी हमें सिखाता है कि हमें दुःख के साथ निपटना सीखना चाहिए और इससे हमारी जीवन दृष्टि में पूरी तरह से बदलाव आता है। इसलिए, दुखद शायरी हमारे जीवन का अहम हिस्सा है जो हमें दुख से लड़ने और उससे उठने की शक्ति देता है।। हम आपके लिए हिंदी में प्रेरणादायक शायरी का एक अद्भुत संग्रह लेकर आए हैं। Read here latest Life Shayari, Love Shayari, Two Line Shayari, Motivational Shayari, Status for WhatsApp and fakebook in Hindi. आप इन प्रोत्साहन शायरी को अपने दोस्तों और परिवार को साझा कर सकते हैं.

Sad Shayari In Hindi :-

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।

कुछ जख़्म सदियों के बाद भी
ताज़ा रहते है,
फ़राज़ वक़्त के पास भी
हर मर्ज़ की दवा नहीं होती।।

कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!

बेशक जो जितना खामोश रहता है 
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

sad Feeling shayari in hindi :-

खुद से जुदा होना आसान नहीं,
इस दर्द को सहना आसान नहीं।
जिसने दिया है जख्म हमें,
उससे कुछ कहना आसान नहीं।

 

जख्म जो दिल में है,
वो नजर नहीं आता,
दर्द जो आँखों में है,
वो असर नहीं लाता।
कभी प्यार कर के देखो दिल से,
तब समझोगे कि क्यों कोई मर नहीं पाता।

 

वक्त वक्त की बात है दोस्तों
जो आज हमें देखकर उदास होते हैं……    
वह कभी हमारे ना दिखने पर उदास होते थे……

 

दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,
वरना गैरों को क्या पता,
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं.

अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ
और खामोश हूँ..

 

हम हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
हम दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है जमाने में,
इसलिए हम दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते
😔😔

 

जब कुछ सपने अधूरे रह जाते है
तब दिल के दर्द आंसू बन के बह जाते है
जो कहते की हम सिर्फ आपके है
पता नहीं कैसे अलविदा कह जाते है
😔😔

 

दुनिया में पहली बार ऐसा समय देख रहे हैं,  

जब इंसान ने जीने के लिए

पैसा कमाना छोड़ दिया है.

 

ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने के लोग,
आप से तुम तक,तुम से जान तक,
फिर जान से,अनजान तक हो जाते है.

 

जाने क्यों लोग हमें आजमाते हैं
कुछ पल साथ रहकर दूर चलेेे जाते हैं 
सच ही कहां है कहने वाले ने
सागर के मिलने के बाद 
लोग बारिश को भूल जाते हैं

 

2 line Sad Shayari In Hindi :-

सता ले ए जिन्दगी चाहे जितना सताना है
मुझे कोनसा इस दुनिया में दोबारा आना है
😔😔

मतलब खत्म होने पर
हर इंसान को रंग बदलते देखा है मैंने…

मोत का भी इलाज हो शायद,
जिंदगी का इलाज नहीं

शक करना गलत था!
पर शक बिल्कुल सही था!

 

उम्र भर का साथ था,
लेकिन पल भर में छोड़ दिया उसने।

 

मेरा हाल देखकर मेरा इश्क भी शर्मिंदा है
की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा है
😔😔

तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते!

 

तुम्हे हमपर प्यार न सही लेकिन
खुद पर शर्म तो आती होगी

 

खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

 

मेरी अधूरी कहानी पर सिर्फ खामोशियों का पहरा है
चोट सीधा दिल पर लगी इस लिए घाव ज्यादा गहरा है
😔😔

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories

Most Popular