HomeQuoteRadha Krishna Love Quotes in Hindi | राधा कृष्णा कोट्स इन हिंदी

Radha Krishna Love Quotes in Hindi | राधा कृष्णा कोट्स इन हिंदी

Radha Krishna Love Quotes in Hindi : राधा कृष्ण की कहानी हमारे वेदों और पुराणों में बहुत ही प्रसिद्ध है। यह भगवान विष्णु के अवतार थे जो धरती पर अपने लीलाओं और मंगल कार्यों के लिए आए थे। राधा उनकी प्रेमिका थी और इन दोनों की प्रेम कहानी संसार में बहुत ही प्रसिद्ध है। राधा और कृष्ण के बीच का प्रेम आज भी एक आदर्श है जो हमें याद दिलाता है कि प्रेम हमारे जीवन का आधार है। इनकी लीलाएं, कथाएं और कहानियां हमें भक्ति और प्रेम का एक बहुत ही बढ़िया सन्देश देती हैं।

यहां आप प्रसिद्ध Radha Krishna Quote  पा सकते हैं जो आपको प्रेरित करेंगे और आपके जीवन में प्रेम और भक्ति को बढ़ाने में मदद करेंगे। इन उद्धरणों में श्री कृष्ण और राधा के प्रेम की कहानियों और उनकी लीलाओं का जिक्र किया गया है। ये उद्धरण आपको जीवन के हर मोड़ पर एक सकारात्मक दृष्टिकोण देने में मदद करेंगे और आपकी रूह को संतुलित रखने में मदद करेंगे।। हम आपके लिए हिंदी में प्रेरणादायक शायरी का एक अद्भुत संग्रह लेकर आए हैं। Read here latest Motivational Shayari, Life Shayari in Hindi, Sad Shayari in Hindi, Dosti Shayari, Good Morning Shayari, Status for whatsapp and facebook in Hindi. आप इन प्रोत्साहन शायरी को अपने दोस्तों और परिवार को साझा कर सकते हैं और उन्हें सफलता और विकास के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ

Radha Krishna Quotes in Hindi

Radha Krishna Shayari
Radha Krishna Shayari

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता !

पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत !!

Radha Krishna Shayari
Radha Krishna Shayari

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !

पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !

बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है !

प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा,
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो !!

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी !!

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !

Radha Krishna Shayari In Hindi :-

प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है !!

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!

कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !

प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो !

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा !

मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !

अधूरा है इश्क मेरा तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !!

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ !
जहाँ में नहीं हूँ !
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है !
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है !

प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है !!

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!

कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं,
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता हैं,
मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है !

Radha Krishna Love Quotes

बड़ी बरकत है कान्हा तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये
प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाये
प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये…!!

आप कभी भी कामयाब नही बन सकते
यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं…!!

आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल..
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल…!!

जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख हरने वाला…!!

किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई…!!

कितना बेबस हो जाता है इंसान जब किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता…!!

हे कान्हा..पलकों पर आ रुका है
समुन्दर खुमार का,कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का…!!

जो मनुष्य हार और जीत से परे होता हैं
वह दुसरो की जीत में भी आनंद का अनुभव करता हैं…!!

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए…!!

प्रेम की दावा बहुत लोग करते है लेकिन प्रेम की शक्ति
उन्हें प्राप्त होती है जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने
का सहस रखते हैं…!!

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है…!!

बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म…!!

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी…!!

ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति
अगर चुप हो जाए
तो मान लेना वह भीतर से टूट चुका है…!!

उनका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभाएंगे
हमने भी नहीं पूछा कि प्रेम के साथ या यादों के साथ

इस पोस्ट में हमने Radha Krishna Quotes को साझा किया है, जो आपको प्रेरित करते हैं और आपकी रूह को संतुलित रखने में मदद करते हैं। इन उद्धरणों में श्री कृष्ण और राधा के प्रेम की कहानियों और उनकी लीलाओं का जिक्र किया गया है। ये उद्धरण आपको जीवन के हर मोड़ पर एक सकारात्मक दृष्टिकोण देने में मदद करते हैं और आपकी रूह को संतुलित रखने में मदद करते हैं। इन उद्धरणों को पढ़ने से आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित होंगे और राधा कृष्ण के प्रेम के रहस्य को भी समझ पाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories

Most Popular