Alone Shayari In Hindi : जीवन में अकेलेपन का सामना करना भी एक चुनौती होती है। जब हम अकेले होते हैं, तो हमें खुद को मजबूत रखने की जरूरत होती है। हमें अपने आप को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए, बल्कि इस अकेलेपन को अपनी ताकत बनाना चाहिए। हमें यह समझना चाहिए कि अकेले रहकर भी हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं, और इस सफर में हमें खुद को प्रेरित करते रहना चाहिए।
हर मुश्किल में हमें अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानना चाहिए और हार से डरने के बजाय, अपनी असफलताओं से सीखकर एक नई शुरुआत करनी चाहिए। अकेलेपन में भी हमें अपनी मानसिक, शारीरिक और आत्मिक सेहत का ख्याल रखना चाहिए, ताकि हम जीवन की कठिनाइयों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।
अकेलेपन के दौर में भी खुद को संभालने की हमेशा जरूरत होती है। अकेलेपन पर शायरी के माध्यम से आप अपने दिल की भावनाओं को बयां कर सकते हैं और खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। हम आपके लिए हिंदी में अकेलेपन की शायरी का एक अद्भुत संग्रह लेकर आए हैं, जो आपके इस सफर में आपका साथ देगा और आपको मजबूत बनाए रखेगा। Read here latest Motivational Shayari, Sad Shayari, Dosti Shayari, Status for WhatsApp and fakebook in Hindi. आप इन प्रोत्साहन शायरी को अपने दोस्तों और परिवार को साझा कर सकते हैं और उन्हें सफलता और विकास के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
Alone Shayari In Hindi :-
उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!
अकेले आने और अकेले जाने के बिच
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है!
जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!
अकेले एक जगह पर बैठने का भी एक अलग ही एहसास होता है,
यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौक़ा मिलता है!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच.
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!
आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो!
जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!
कभी मिल सको तो बेवजह मिलना,
वजह से मिलने वाले तो ना जाने,
हर रोज कितने मिलते है।
किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं,
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं!
Best Alone Shayari In Hindi:
मुझको मेरे अकेलेपन से अब
शिकायत नहीं है ,
मैं पत्थर हूँ
मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।
कुछ दर्द बस
दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता
हम क्या क्या सह जाते है..!!
चुप रहना मेरी ताकत है
कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है
मजबूरी नहीं..!!!
इस खामोशी में
कितनी ताकत है,
ये तुम्हे हमारा आने वाला
वक्त बताएगा..!!!
मेरी पलकों का अब नींद से,
कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में
रात गुज़र जाती है।
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको।
ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है,
वही तेरे लिए खास क्यों है।
लोग कहते हैं कि
बिना मेहनत कुछ पा नहीं सकते,
न जाने ये गम पाने के लिए
कौन सी मेहनत कर ली हमने|
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
2 Line Alone Shayari In Hindi :-
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है।
ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही..!!!
बारिश की हर एक बूंद को पता है
कि अकेलापन क्या होता है।
भावनाएं मर चुकी हैं,
मैने खुद उन्हे अपने हाथो से दफन किया है..!!!
अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है..!!!
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते.!!!
बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना..!!!
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।
मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है..!!!
!! जिंदगी में कुछ खास नहीं!!
जो खास है वो पास नहीं..!!
!! जिंदगी में कुछ खास नहीं!!
जो खास है वो पास नहीं..!!
जब साथ छोड़ देते हैं सब अपने,
तब अकेलेपन से प्यार हो जाता है।
जब किस्मत और हालात खराब हो तो,
बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है।
किसी ने कहा तुम बहुत अच्छे हो,
मैंने कहा यही तो खराबी है!
खामोशी भी अब मेरी दोस्त बन गई है,
क्योंकि तन्हाई में अब कोई नहीं मिलता।
जो कहते थे हंसते हुए बहुत अच्छे लगते हो,
आज वही 😢 रुला गए।
घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,
अपने घर में भी होने लगती है।
ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी से दर्द मिला।
वो तस्वीर लाखो मे बिक गई यारो,
जिसमे रोटी को तरसा बच्चा उदास बैठा था।
अकेलेपन का अपना एक अलग मज़ा है,
यहां किसी से कोई शिकायत नहीं होती।
Nice