HomeGood Night Wishes100+ Good Night Wishes In Hindi

100+ Good Night Wishes In Hindi

Good Night Wishes In Hindi : रात का समय है जब हम दिनभर की थकान को भुलाकर सुकून से सोते हैं। एक मीठी नींद और प्यारे सपनों के साथ हर रात को खास बनाया जा सकता है। अपने प्रियजनों को शुभ रात्रि की शुभकामनाएँ देकर उन्हें यह एहसास दिलाएँ कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। अच्छी नींद हमारे स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए दिन की सारी चिंताओं को पीछे छोड़कर इस शांत और सुंदर रात का आनंद लें। तो प्रियजनों को शुभ रात्रि कहें और उनके सपनों को मीठे और सुकून भरे बनाएँ। शुभ रात्रि! मीठे सपने!

रात की चाँदनी आपके सपनों को सुंदर और सुकून भरा बना दे। दिनभर की थकान को भूलकर मीठी नींद का आनंद लें और नए उत्साह के साथ कल का स्वागत करें। प्यारे सपनों के साथ आपको शुभ रात्रि! मीठे सपने!। Read here latest Motivational Shayari, Sad Shayari, Dosti Shayari, Status for WhatsApp and fakebook in Hindi. आप इन प्रोत्साहन शायरी को अपने दोस्तों और परिवार को साझा कर सकते हैं और उन्हें सफलता और विकास के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Good Night Wishes In Hindi :-

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।❤️

रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞

इस गहरी रात में उनकी याद का झोंका फिर आ गया, 
हैं खुशनसीब हम बहुत कि ख्वाबों में 
उनसे मिलने का मौका फिर आ गया.

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती | 
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती।

आप हमें याद करो चाहे ना करो पर हमारी 
आदत है आपको याद करके सोने की दिल से प्यार से.

हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।

हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये
जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।

हम कभी आपसे खफा हो नही सकते
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
मगर हम आपको याद किए बिना सो नही सकते।💕

ऐ पलक तू बंद हो जा;
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी;
इंतज़ार तो सुबह दोबारा शुरू होगा;
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी!
Good Night

Good Night Love Shayari In Hindi :-

तन्हा रात में जब हमारी याद सताए,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आंखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाए|

काश के तुम चांद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से तुम्हे देखने का हक सिर्फ हमारा होता।

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चांद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है|

सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आए,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाए।

हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए

हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़कर सोया करो|

दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए|

 चांद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाओ रात हो गई है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी|

हो गयी है रात निकल आए हैं सितारे,
सो गए हैं पंछी,शांत है सब नजारे,
सो जाइए आप भी इस महकती रात में,
देख रहे हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे|

नजरें तुम्हें देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आए तो सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते पर,
सपने आपके ही आएं तो हमारा क्या कसूर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories

Most Popular