HomeGood Morning WishesGood Morning Shayari In Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी

Good Morning Shayari In Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी

गुड मॉर्निंग शायरी अपने प्रियजनों को सलाम करने और दिन की शुरुआत को सकारात्मक नोट पर करने का एक बहुत ही सुंदर तरीका है। ये शायरियां प्रेरणादायक, उत्साहवर्धक या बस दिलकश होती हैं और दिन के बाकी समय के लिए एक सकारात्मक वातावरण स्थापित करने में मदद कर सकती हैं। इनसे आप अपने परिवार, दोस्तों या अपने प्रेमी के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त कर सकते हैं। गुड मॉर्निंग शायरी उम्मीद का संदेश भी दे सकती है, जो दिन की शुरुआत को एक सकारात्मक तरीके से शुरू करने में मदद करता है। ये शायरियां एक अद्भुत रूप से एक सामान्य सुबह को बना सकती हैं।

 हम आपके लिए हिंदी में गुड मॉर्निंग शायरी का एक अद्भुत संग्रह लेकर आए हैं। Read here latest Motivational Shayari, Sad Shayari, Dosti Shayari, Status for whatsapp and facebook in Hindi. आप इन प्रोत्साहन शायरी को अपने दोस्तों और परिवार को साझा कर सकते हैं और उन्हें सफलता और विकास के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Good Morning Shayari In Hindi

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई………!!!
“सुप्रभात”

अर्ज किया है,
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है……!!!
“सुप्रभात”

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है……!!!
“सुप्रभात”

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो……….!!!
“सुप्रभात”

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!
“सुप्रभात”

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं……..!!!
“सुप्रभात”

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें……!!!
“सुप्रभात”

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं……..!!!
“सुप्रभात”

ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish आ जाती है……..!!!

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको…….!!!
“सुप्रभात”

Good Morning Love Shayari

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!

मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
शुभ प्रभात

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात

रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो।

अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
शुभ प्रभात

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है!!
शुभ प्रभात

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
सुप्रभात

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Categories

Most Popular